आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Voltas Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में जिसमें हम करेंगे VOLTAS कंपनी का शेयर प्राइस एनालिसिस और समझेंगे क्या है इसके लिए आने वाली चुनौतियों और अवसर ।
इस लेख के अंत तक हम आपसे वादा करते हैं कि आप जान जाएंगे कैसा है यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो के लिए और क्या इसमें निवेश करना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद, तो चलिए शुरू करते हैं ।
Table of Contents
Voltas Limited (Company Information And Performance)
Voltas Limited एक प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी की स्थापना 1954 में हुई थी और यह टाटा समूह की एक सार्वजनिक सहायक कंपनी है। वोल्टास कंपनी को भारतीय बाजार में लोग एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय कंपनी के रूप में देखते हैं, जो गुणवत्ता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है।
वोल्टास एयर कंडीशनर, एयर कूलर, एयर प्यूरीफायर, डिशवॉशर, रेफ्रिजरेटर, वॉटर डिस्पेंसर, वाशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों का डिजाइन, विकास और निर्माण करती है।
वोल्टास लिमिटेड की मार्केट केपीटलाइजेशन(Market Cap) लगभग ₹59,001 करोड है। इसके उत्पादों की विविधता और मजबूत प्रबंधन टीम इसे भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार(Consumer Electronics Market) में एक प्रमुख स्थान पर रखती है।
Voltas Shareholdings
Shareholding | Holdings In Percentage |
---|---|
DII | 40.40% |
FII | 15.08% |
Promoters | 30.30% |
Public | 14.22% |
Voltas Performance Metrix
Metric | Value |
---|---|
1-Year Stock Price Increase | 112.59% |
Sensex 1-Year Growth | 25.66% |
52-Week High | ₹1,775.85 |
Current Stock Price | ₹1,784.8 |
1-Week Price Change | +4.96% |
1-Month Price Change | +18.03% |
Financial Metrics | |
Market Capitalization | ₹58,182.77 crores |
Net Profit After Tax (Q1 2024) | ₹335 crores |
Earnings Per Share (Q1 2024) | ₹10.10 |
Consolidated Income Growth (Q1 2024) | +46% |
Unitary Cooling Products Volume Growth (Q1 2024) | +67% |
Valuation Metrics | |
Price-to-Earnings (PE) Ratio | 127.45 |
Dividend Yield | 0.31% |
1-Year Beta | 1.18 |
यह भी जरूर पड़े: Tirupati Forge Share Price Target
Voltas Share Price Analysis
दोस्तों यहां तक हमने कंपनी के बारे में कुछ डाटा को ऊपर नजर डाली अब वक्त है इस डाटा को समझने का जो हम वोल्टास शेयर प्राइस एनालिसिस(Voltas Share Price Analysis) करके समझेंगे और देखेंगे क्या कहते हैं विभिन्न शेयर मार्केट एनालिस्ट(Share Market Analyst) तो चलिए शुरू करते हैं।

Voltas Current Share Price
हम अगर हम बात करें वोल्टास लिमिटेड करंट शेयर प्राइस(Voltas Current Share Price) के बारे में तो यह अभी लगभग ₹1783 के आसपास ट्रेड हो रहा है ।
Voltas Share Price History
अगस्त के महीने से ही वोल्टास में अपने शेरहोल्डर्स को बहुत ही ज्यादा अच्छे रिटर्न बना कर दिए हैं और इसका शेयर प्राइस लगभग ₹1432 रुपए से सीधे ₹1782 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रहा है ।
अगर हम Voltas Share Price History की बात करें तो इसने पिछले 6 महीने में 67% का और पिछले 1 साल में 112% का जबरदस्त रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दिया है ।
Analysis Takeaways
काफी सारे शेयर मार्केट एनालिस्ट(Share Market Analyst) और फाइनेंशियल एडवाइजर(Financial Advisor) का ऐसा मानना है कि यह वक्त Voltas में निवेश करने के लिए जोखिम भरा हो सकता है। अगर आपने पहले से ही वोल्टास में अपना पैसा निवेश कर रखा है तो यह सही वक्त हो सकता है जब आप अपनी प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं ।
हालांकि काफी सारी निवेशक यह भी मानते हैं कि वोल्टास में काफी अच्छा आप ट्रेंड है और यह कभी भी ऊपर की ओर जा सकता है क्योंकि इसे एक अच्छा सपोर्ट 1780 से लेकर 1760 पर मिल रहा है ।
शेयर मार्केट उस्ताद आपको यही सलाह देगा कि इस वक्त मार्केट में थोड़ा सतर्क रहें और कंपनी की पोजीशन और शेयर प्राइस ट्रेंड पर नजर बना के रखें।
यह भी जरूर पड़े: Apollo Tyres Share Price Target 2025 To 2030
Voltas Share Price Target 2025 To 2030
दोस्तों यहां तक हमने Voltas Share Price Analysis किया और समझा की Voltas Company Share Price Performance कैसा रहा है। अब समय आ गया है बात करने का Voltas Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में, जिस पर हम समझेंगे आने वाले सालों में वोल्टास कंपनी शेयर प्राइस कैसा प्रदर्शन कर सकता है ।
अब समय आ गया है बात करने का Voltas Ltd Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में जो आपकी यह जानने में मदद करेगा की आने वाले सालों में Voltas Company Share Price कैसा प्रदर्शन कर सकता है ।
Voltas Share Price Target 2025
2025 में Voltas Share Price Target ₹2100 से लेकर ₹2300 तक रहने की उम्मीद है । यह कंपनी पिछले साल के प्रदर्शन यानी की 2024 की तरह ही स्थिर गति से आगे बढ़ती रहेगी ।
Target 1 | Target 2 |
₹2100 | ₹2300 |
Voltas Share Price Target 2026
2026 में Voltas Share Price Target ₹2300 से लेकर ₹2500 तक रहने की उम्मीद है । हालांकि इस टारगेट तक पहुंचाने के लिए को वोल्टास को साल 2025 के अंत तक एक स्थिर वृद्धि दिखानी पड़ेगी ।
Target 1 | Target 2 |
₹2300 | ₹2500 |
Voltas Share Price Target 2027
अगर वोल्टास कंपनी का शेयर साल 2026 में अपने पिछले शेयर प्राइस टारगेट तक पहुंच पता है तो यह कंपनी के लिए अच्छा संकेत होगा और Voltas Share साल 2027 में ₹2400 से लेकर ₹3000 के बीच में ट्रेड होता हुआ मिलेगा ।
Target 1 | Target 2 |
₹2400 | ₹3000 |
Voltas Share Price Target 2028
साल 2028 में भी हमें वोल्टास कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी बढ़ दिखेगी और इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹2700 और दूसरा प्राइस टारगेट ₹3400 तक रहने की उम्मीद है ।
Target 1 | Target 2 |
₹2700 | ₹3400 |
Voltas Share Price Target 2029
साल 2029 में भी हमें कंपनी में लगातार ग्रोथ दिखेगी और Voltas Share Price Target ₹3400 से लेकर ₹3700 तक देखने को मिलेगा ।
यह साल शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ।
Target 1 | Target 2 |
₹3400 | ₹3700 |
Voltas Share Price Target 2030
अगर हम Voltas Share Price Target 2030 के बारे में बात करें तो यह लगभग ₹3700 से लेकर ₹4200 के बीच में ट्रेड करेगा और अपना All Time High स्थापित करेगा ।
Target 1 | Target 2 |
₹3700 | ₹4200 |
Conclusion
दोस्तों आशा रखता हूं यहां तक आप अच्छे से समझ गए होंगे वोल्टास कंपनी के बारे में और जान गए होंगे क्या रहने वाला है Voltas Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक।
अगर आपका इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल या सुझाव है तो आप वह हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताना बिल्कुल ना भूले और अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और Latest Share Market News सबसे पहले पाना चाहते हैं तो शेयर मार्केट उस्ताद को सोशल मीडिया फॉलो करना ना भूले ।