शेयर कितने तरह के होते हैं?

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

क्या आप जानना चाहते हैं शेयर कितने तरह के होते हैं?

दोस्तों अगर आपको पता है शेयर मार्केट क्या होता है तो आपका यह जानना जरूरी है कि शेयर कितने प्रकार के होते हैं और इनसे जुड़े क्या जोखिम होते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि शेयर कितने तरह के होते हैं और इन शेयर्स के क्या फायदे या नुकसान है। अंत तक आप अच्छे से समझ जाएंगे की आपको कौन से शेयर्स में इन्वेस्ट करना चाहिए ।

शेयर कितने प्रकार के होते हैं: How Many Types Of Shares?

शेयर मार्केट में मुख्य रूप से दो तरह के शेयर होते हैं: सामान्य शेयर(Common shares) जिन्हें हम इक्विटी शेयर्स(Equity shares) के नाम से भी जानते हैं और प्रेफरेंस शेयर (Preferred Shares or Preference Shares)


शेयर कितने प्रकार के होते हैं

चलिए इन्हें विस्तार से समझते हैं साथ ही साथ हम बॉन्ड के बारे में भी जानेंगे और समझेंगे की बॉन्ड क्या होते हैं ।

इक्विटी शेयर क्या होता है: What Are Equity Shares?

इक्विटी शेयर्स या जिसे हम आम शेयर्स के नाम से भी जानते हैं इन्हें खरीद के आप किसी भी कंपनी के एक छोटे से हिस्से के मालिक बन सकते हैं।

जब आप इक्विटी शेयर्स खरीदने हैं तो आप कंपनी के फसलों में वोट देकर अपनी राय रख सकते हो और जब कंपनी मुनाफा कमती है तो Equity Shareholders को मुनाफे का एक हिस्सा भी मिलता है जिसे हम डिविडेंड(Dividend) भी कहते हैं ।

लेकिन वहीं पर अगर कंपनी को नुकसान होता है तो उसका उसका भी थोड़ा बहुत नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है।

प्रेफरेंस शेयर क्या होता है: What Are Preference Shares?

यह इक्विटी शेयर्स(Equity Shares) और लोन(Loan) के बीच का रास्ता होता है इस पर आपको डिविडेंड(Dividend) मिलता है जो इक्विटी शेयर की तुलना में काफी ज्यादा होता है।

इक्विटी शेयर्स की तरह प्रेफरेंस शेयर में शेयर होल्डर्स को आमतौर पर वोट देने का अधिकार नहीं होता है।

अब देखने में तो ऐसा लगेगा कि प्रेफरेंस शेयर(Preference Shares) के काफी सारे नुकसान है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि मान लीजिए अगर कंपनी बंद हो जाती है तो Shareholders को पहले पैसा मिलता है उसके बाद कहीं जाकर इक्विटी शेरहोल्डर्स(Equity Shareholders) का नंबर आता है।

अगर निष्कर्ष में बोले तो प्रेफरेंस शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से काफी ज्यादा सुरक्षित होते हैं और अपने शेरहोल्डर्स को काफी ज्यादा अधिकार और कंट्रोल देते हैं।

इनके अलावा भी और शेयर होते हैं, जैसे स्पेशल शेयर(convertible bonds) और कॉरपोरेट बॉन्ड(corporate bonds)

बॉन्ड क्या होते हैं: What Are Bonds?

बॉन्ड एक तरह का उधार है। मान लीजिए आप किसी दोस्त को पैसे उधार देते हैं। वह दोस्त आपको वादा करता है कि वह कुछ समय बाद आपके पैसे वापस करेगा और साथ ही आपको उस पैसे पर थोड़ा सा ब्याज भी देगा। बॉन्ड भी कुछ ऐसा ही होता है।

जब कोई बड़ी कंपनी या सरकार को बहुत सारे पैसे की जरूरत होती है, तो वह बॉन्ड जारी करती है।

यह एक तरह का सार्वजनिक नोटिस होता है, जिसमें कहा जाता है कि कंपनी या सरकार आपसे पैसे उधार लेना चाहती है। जो लोग इस उधार में पैसा लगाते हैं, उन्हें बॉन्ड खरीदने के बदले में ब्याज और मूलधन वापस मिलता है।

अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए-नए है तो बॉन्ड से आपको ज्यादा मतलब नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह आपको और ज्यादा कंफ्यूज कर सकते हैं ।

याद रखें:

  • बॉन्ड में निवेश करने से पहले, आपको ब्याज दर(Interest Rate), मैच्योरिटी(Maturity) की अवधि और कंपनी की वित्तीय स्थिति(Financial condition of the company) के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए।
  • हर बॉन्ड में कुछ न कुछ जोखिम होता है।

अगर आप बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।

कुछ आखिरी शब्द: Final Words

आशा करता हूं आप अच्छे से समझ गए होंगे शेयर कितने प्रकार के होते हैं और इन में क्या फर्क होता है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारे सोशल मीडिया चैनल पर हमें फॉलो कर सकते हैं और हमसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं अगर।

आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो वह कमेंट सेक्शन में लिखना बिल्कुल ना भूले।

Leave a Comment