Sirca Paints Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे Sirca Paints India Limited कंपनी के बारे में और जानेंगे क्या रहेगा Sirca Paints Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक ।

Sirca Paints Limited Company Information

Sirca Paints Limited भारतीय पेंट और कोटिंग्स उद्योग(Paint and Coating Industry) में एक प्रमुख निर्माता है, जो लकड़ी के कोटिंग्स(Wood Coating) और दीवारों के पेंट्स में विशेषज्ञता रखता है।

इस कंपनी की स्थापना  जनवरी 19, 2006 में हुई थी और इसे शुरुआत में Sircolor Wood Coatings Private Limited के नाम से जाना जाता था । साल 2018 में यह एक पब्लिक  लिमिटेड कंपनी बनी और इसका नाम बदलकर Sirca Paints India Limited रखा गया।

Sirca Paints Shareholdings

ShareholdingHoldings In Percentage
DII0.69%
FII5.36%
Promoters67.55%
Public26.41%
Data as of September 2024

Sirca Paints Share Price Analysis

चलिए दोस्तों अब वक्त आता है Sirca Paints Share Price Analysis करने का जिसमें हम जाएंगे कंपनी ने पिछले कुछ साल में कैसा प्रदर्शन किया है और आने वाले वक्त में कैसा प्रदर्शन कर सकती है। साथ ही साथ हम यह भी समझेंगे कंपनी के लिए आने वाले वक्त में क्या चुनौतियां और अवसर है।

Sirca Paints Performance Metrics

Performance MetricValue
Current Share Price₹333.70
Market Capitalization₹1,829 crore
P/E Ratio39.50
P/B Ratio5.92
Earnings Per Share (EPS)₹8.89
Dividend Yield0.45%
Return on Equity (ROE)17.92%
Return on Capital Employed (ROCE)24.01%
Operating Revenue₹317.41 crore
Net Profit₹46.11 crore
Gross Profit Margin23.0%
Net Profit Margin17.2%
Debt-to-Equity Ratio0.00
Total Assets₹3,300 crore
Total Liabilities₹398.7 crore
Book Value₹56.32
ऊपर दिए गए टेबल की मदद से आप कंपनी की आर्थिक स्थिति और प्रदर्शन  को और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

Sirca Paints Current Share Price

अगर हम Sirca Paints Current Share Price की बात करें तो यह लगभग ₹350 के आसपास स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड हो रहा है । 

पिछले कुछ महीनो में Sirca Paints Share Price में एक ट्रेंड सामने आया है जिसमें यह शेयर ₹280 के सपोर्ट जॉन से लेकर ₹440 के रेजिस्टेंस के बीच में ट्रेड हो रहा है और लगातार आगे की तरफ बढ़ रहा है ।


Sirca Paints Share Price Chart and Trends

Sirca Paints Share Price History

चलिए दोस्तों अब नजर डालते हैं Sirca Paints Share Price History के ऊपर और समझते हैं पिछले कुछ सालों में इसने अपने शेयरधारकों को कितने रिटर्न बना कर दिए हैं ।

दोस्तों अगर हम Sirca Paints Share के पिछले 1 वर्ष के रिटर्न के ऊपर नजर डालें तो इसने लगभग 12% के रिटर्न अपने शेयरधारकों को दिए हैं । हालांकि अगर हम थोड़ी लंबी अवधि की बात करें तो इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में लगभग 100% के रिटर्न दिए हैं और अपने शेयरधारकों का पैसा दुगना करने में सफल हो पाई है ।

वहीं अगर हम इसके पिछले 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो इसने जबरदस्त वृद्धि के साथ 250% के आसपास का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है ।

यह भी जरूर पढ़ें: Apollo Tyres Share Price Target 2025 To 2030

Sirca Paints Share Price Target 2025 To 2030

दोस्तों यहां तक अपने कंपनी के प्रदर्शन के बारे में समझा और जाना कि यह कंपनी निवेश के लिए कैसी है । अब वक्त आता है बात करने का Sirca Paints Share Price Target 2025 से 2030 तक के लिए क्या रहने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं ।

Sirca Paints Share Price Target 2025

अगर हम Sirca Paints Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो यह लगभग ₹440  से लेकर ₹470  के बीच हो सकता है । इस साल कंपनी एक स्थिर गति से आगे बढ़ेगी । 

Sirca Paints Share Price Target 2026

साल 2026 में Sirca Paints Share Price Target 30% तक की वृद्धि कर सकता है और इसका शेयर प्राइस ₹550 से लेकर ₹620 तक हो सकता है । ऐसा कंपनी के आर्थिक विकास की वजह से संभव है ।

Sirca Paints Share Price Target 2027

साल  2027 में भी Sirca Paints Share Price एक अच्छी  बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा और इसका शेयर प्राइस टारगेट ₹620 से लेकर ₹750 तक जा सकता है ।

Sirca Paints Share Price Target 2028

साल 2028 में कंपनी का शेयर प्राइस थोड़ा हल्का पड़ता हुआ दिखाई दे सकता है और हमें इसके शेयर प्राइस टारगेट में एक मामूली सी वृद्धि देखने को मिल सकती है । अगर हम Sirca Paints Share Price Target 2028 के बारे में बात करें तो यह लगभग ₹730 से लेकर ₹790 के बीच रह सकता है ।

Sirca Paints Share Price Target 2029

पिछले साल के मुकाबले साल 2029 में हमें Sirca Paints Share Price Target ₹790 से लेकर ₹840 तक देखने को मिल सकता है । हालांकि ऐसा होने के लिए कंपनी को एक स्थिर बढ़त के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा ।

Sirca Paints Share Price Target 2030

अगर हम Sirca Paints Share Price Target 2030 की बात करें तो यह हमें ₹840 से लेकर ₹920 तक देखने को मिल सकता है । इस साल भी कंपनी आर्थिक विकास करेगी और अपने शेयर प्राइस में एक अच्छी वृद्धि हासिल करेगी।

Final Words

आशा रखता हूं आज का हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा जिसमें हमें आपको बताया Sirca Paint Limited के बारे में किया कंपनी का शेयर प्राइस एनालिसिस और जाना क्या रहने वाले हैं Sirca Paints Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए

अगर आप ऐसे ही अन्य कंपनियों के शेयर प्राइस टारगेट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर दूसरे आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं । हम आपको यह भी बताते चने की अगर आप शेयर बाजार में थोड़ी रखते हैं और इसको समझाना चाहते हैं या फिर आप शेयर बाजार से जुड़ी हुई खबरें सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट उस्ताद को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।

आज के इस लेख के लिए  बस इतना है, अगर आपका इस कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल या सुझाव है तो आप वह हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है ।

Leave a Comment