Sarveshwar Foods Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

आज के इस लेख में हम बात करेंगे Sarveshwar Foods Limited कंपनी के बारे में और जानेंगे क्या रहने वाला है Sarveshwar Foods Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए ।

साथ में हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है और करेंगे कंपनी के शेयर प्राइस एनालिसिस ताकि आप कंपनी को और बेहतर तरीके से समझ पाए, तो चलिए शुरू करते हैं ।

Sarveshwar Foods Limited Company Information

Sarveshwar Foods Limited भारत में चावल का उत्पादन करती है और उसे बेचती है । यह कंपनी कई तरह  के चावल की नस्ल  का उत्पादन करती है और खास तौर से इस कंपनी के बासमती चावल दुनिया भर में मशहूर है ।

यह कंपनी भारत की आजादी से भी पहले यानी की साल 1890 में जम्मू कश्मीर में शुरू हुई और उसके बाद इसका कई बार नाम बदल गया और आखिरकार साल 2015 में इसका नाम सर्वेश्वर फूड लिमिटेड कर दिया गया जो आज तक बरकरार है ।

Sarveshwar Foods Limited Shareholdings

ShareholdingHoldings In Percentage
Promoters54.91%
Public26.41%
Data as of September 2024

Sarveshwar Foods Performance Metrics

MetricValue
Operating Revenue (TTM)Rs. 914.97 Cr.
Annual Revenue Growth26%
Pre-tax Margin3%
Return on Equity (ROE)6%
Debt to Equity Ratio36%
PE Ratio50.43
PB Ratio3.39
3 Year ROE5.29%
Promoter Holding Change (3 Yr)-18.8%
Interest Coverage RatioLow
Sarveshwar Foods Company Performance

Sarveshwar Foods Share Analysis

यहां तक हमने Sarveshwar Foods Limited कंपनी के बारे में समझा अब वक्त आता है Sarveshwar Foods Share Analysis करने का जिसमें हम समझेंगे कि इसका सपोर्ट और रेजिस्टेंस कहां पर बन रहा है और पिछले कुछ सालों में इसने कैसा प्रदर्शन किया है ।


Sarveshwar Foods Share Price Target

Sarveshwar Foods Support And Resistance

चलिए दोस्तों अब बात करते हैं Sarveshwar Foods Support And Resistance के बारे में, जो कि हमने Sarveshwar Foods current share price को ध्यान में रखकर तैयार किया है ।

अगर हम इसके पहले सपोर्ट की बात करें तो फिलहाल के वक्त यह हमें ₹8 के आसपास देखने को मिलता है । दूसरा सपोर्ट हमें ₹10.90 से लेकर ₹11 के बीच में देखने को मिल सकता है । 

दोस्तों अगर हम इसके पहले रेजिस्टेंस की बात करें तो यह हमें दूसरे सपोर्ट पर ही देखने को मिलता है जो की ₹10.90 से लेकर ₹11 के बीच में है । अगर Sarveshwar Foods Share Price इस रेजिस्टेंस को तोड़ देता है तो इसका अगला टारगेट  ₹15.50 से लेकर ₹16 के बीच में देखने को मिलेगा । 

Sarveshwar Foods Share Price History

दोस्तों Sarveshwar Foods शेयर बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन करती आई है और अपने शेयरधारकों को उनके निवेश पर अच्छे रिटर्न बना कर दिए हैं । अगर हम Sarveshwar Foods Current Share Price की बात करें तो यह लगभग ₹10.50 रुपए के आसपास चल रहा है। 

चलिए अब इसके पिछले तीन महीने से लेकर 3 साल के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं ।

अगर हम कंपनी के पिछले 3 महीने के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें हमें 13.35% की वृद्धि दिखाई देती है हालांकि हम आपको बताते चलें की पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर प्राइस 12% तक गिर भी था

वहीं अगर हम कंपनी के पिछले 1 साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें लगभग 104% के रिटर्न देने में कामयाब रही और पिछले तीन सालों में जबरदस्त 1300% का रिटर्न देकर यह एक मल्टीबैगर स्टॉक की श्रेणी में आ गई।

Summary

पिछले कुछ सालों में Sarveshwar Foods Share Price मैं हमें काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है और आने वाले दिनों में यह एक अपवर्ड ट्रेंड(Upward Trend) पकड़ता हुआ नजर आ सकता है । यही वजह है कि काफी सारे इन्वेस्टर और शेयर मार्केट एनालिस्ट कंपनी को लेकर काफी आशावादी है और इसे खरीदने के लिए राजी है ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2025 To 2030

चलिए दोस्तों वक्त आ गया है बात करने का Sarveshwar Foods Share Price Target 2025 से लेकर 2030 क्या रहने वाला है और आने वाले सालों में कैसा प्रदर्शन करेगा ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2025

Sarveshwar Foods Share Price Target 2025 के लिए ₹16 से लेकर ₹25 के बीच में हो सकता है । ऐसा कंपनी के उत्पादों की बढ़ती मांग की वजह से होने की संभावना है ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2026

साल 2026 में Sarveshwar Foods Share Price Target ₹24 से लेकर ₹33 के बीच हो सकता है ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2027

अगर हम साल 2027 की बात करें तो Sarveshwar Foods Share Price Target हमें ₹30 से लेकर ₹40 के बीच देखने को मिल सकता है ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2028

साल 2028 में भी कंपनी आगे बढ़ती रहेगी और इसका Share Price Target ₹40 से लेकर ₹49 तक देखने को मिल सकता है ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2029

अगर हम साल 2019 की बात करें तो इस साल कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट ₹45 से लेकर ₹55 तक रहेगा । साल के शुरुआत में कंपनी का शेयर प्राइस थोड़ा धीमा पढ़ता हुआ प्रतीत होता लेकिन साल के अंत तक हम इसे फिर से रफ्तार पकड़ता हुआ देखेंगे ।

Sarveshwar Foods Share Price Target 2030

Sarveshwar Foods Share Price Target 2030 के लिए ₹55 से लेकर ₹85 के बीच में देखने को मिल सकता है। 

Final Words

आशा रखता हूं आज का हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने जाना Sarveshwar Foods Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में और किया कंपनी का शेयर प्राइस एनालिसिस

अगर आप ऐसे ही दूसरी कंपनियों के शेयर प्राइस टारगेट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर शेयर मार्केट  की खबरें सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट उस्ताद को उसके सोशल मीडिया चैनल पर फॉलो कर सकते हैं ।

आज के लिए बस इतना ही अगर आपका इस लेख से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न या सुझाव है तो वह आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं ।

Leave a Comment