नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे SAL Steel Limited के बारे में और जानेंगे क्या रहने वाला है SAL Steel Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए । इसी के साथ हम यह भी जानेंगे कंपनी में पिछले 5 सालों में कैसा प्रदर्शन किया है, ताकि आप इस कंपनी के बारे में और बेहतर तरीके से समझ पाए, तो चलिए शुरू करते हैं ।
Table of Contents
SAL Steel Company Information
जैसा कि आपको कंपनी के नाम से ही पता लग गया होगा SAL Steel Limited भारत में स्टील मैन्युफैक्चरिंग(Steel Manufacturing) और पावर जेनरेशन(Power Generation) जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है ।
साल 2003 में स्थापित, इस कंपनी ने अपनी रणनीतिक स्थिति और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता के कारण एक खास स्थान बना लिया है। गुजरात में व्यस्त कांडला पोर्ट के निकट स्थित, SAL स्टील एक लॉजिस्टिकल लाभ का आनंद लेता है, जो इसे कच्चे माल(Raw Material) के आयात(Import) और उच्च गुणवत्ता वाले तैयार उत्पादों के निर्यात(Export) में मदद करता है।
SAL Steel Shareholdings
Owner Type | Percentage Holding |
---|---|
Promoters | 50.56% |
Individual Investors | 43.34% |
Others | 6.10% |
SAL Steel Share Price Chart
चलिए अब एक नजर डालते हैं SAL Steel Share Price Chart पर और समझते हैं क्या है इसका सपोर्ट और रेजिस्टेंस ।

SAL Steel Share Price Support Levels
दोस्तों अगर हम कंपनी के शेयर प्राइस के Support और Resistance Levels की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है:
SAL Steel Limited Resistance Levels:
- First Resistance: ₹23.17
- Second Resistance: ₹23.65
- Third Resistance: ₹30.65
SAL Steel Limited Support Levels:
- First Support: ₹23.29
- Second Support: ₹21.89
- Third Support: ₹15.67
SAL Steel Limited Performance Metrics
Performance Metric | Value |
---|---|
Current Share Price | ₹29.0 |
Market Capitalization | ₹247 crore |
52-Week Low | ₹13.8 |
52-Week High | ₹30.6 |
P/E Ratio | 474 |
Earnings Per Share (EPS) | ₹0.06 |
Book Value Per Share | ₹4.95 |
Dividend Yield | 0.00% |
Return on Equity (ROE) | 1.12% |
Return on Capital Employed (ROCE) | 8.02% |
Debt to Equity Ratio | 2.97 |
Interest Coverage Ratio | Low |
1-Year Revenue Growth Rate | 13% |
Operating Margin | 1.71% |
Also Read: Best Energy Sector Stocks For Next 5 Years
SAL Steel Share Price History
चलिए दोस्तों अब बात करते हैं SAL Steel Share Price History के बारे में और नजर डालते हैं पिछले कुछ सालों में इसने कैसा प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ सालों में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, हालांकि हमें कंपनी के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं ।
SAL Steel Current Share Price
अगर हम SAL Steel Current Share Price(NSE/BSE) की बात करें तो यह लगभग ₹29 के आसपास स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड हो रहा है। अगर इसकी तुलना हम पिछले 1 महीने से करें तो SAL Steel Share Price में 37% की वृद्धि आई है ।
Last 1 Year Returns
पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 58 % के आसपास के रिटर्न बना कर दिए हैं ।
Last 3 Year Returns
पिछले 3 सालों में कंपनी का रिटर्न 150% के आसपास रहा है, लेकिन कंपनी के मुनाफे में बहुत ज्यादा वृद्धि देखने को नहीं मिली है ।
Last 5 Year Returns
पिछले 5 सालों में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 632% के जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, और यही वजह रही थी कि कंपनी ने अपनी तरफ काफी सारे निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया ।
SAL Steel Share Price Target 2025 To 2030
दोस्तों यहां तक हमने जाना साल स्टील कंपनी के बारे में और समझा कि कंपनी ने पिछले 5 सालों में कैसा प्रदर्शन किया है । अब वक्त आता है कंपनी के आने वाले 5 सालो का और फोरकास्ट क्या रहने वाला है । इसीलिए अब हम जानेंगे SAL Steel Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में और समझने की कोशिश करेंगे कंपनी आगे आने वाले 5 सालों में कैसा प्रदर्शन कर सकती है ।
Check Related Steel Sector Stocks:
SAL Steel Share Price Target 2025
SAL Steel Share Price Target 2025 के लिए ₹24 से लेकर ₹30 के बीच हो सकता है । हालांकि कंपनी का शेयर प्राइस 2024 में भी ₹30 के आसपास ही है लेकिन इसमें आने वाले दिनों में हमें गिरावट देखने को मिल सकती है ।
SAL Steel Share Price Target 2026
SAL Steel Share Price Target 2026 के लिए ₹30 से लेकर ₹42 के बीच हो सकता है । इस साल हमें कंपनी के मुनाफे में एक अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है।
SAL Steel Share Price Target 2027
SAL Steel Share Price Target 2027 के लिए ₹42 से लेकर ₹48 के बीच हो सकता है । यह साल कंपनी का शेयर प्राइस में काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है।
SAL Steel Share Price Target 2028
SAL Steel Share Price Target 2028 के लिए ₹48 से लेकर ₹56 के बीच हो सकता है । इस साल कंपनी स्थिर गति से आगे बढ़ती रहेगी और निवेश को आकर्षित करेगी ।
SAL Steel Share Price Target 2029
SAL Steel Share Price Target 2029 के लिए ₹48 से लेकर ₹62 के बीच हो सकता है । यह साल कंपनी के लिए काफी खास होगा क्योंकि यहां से आपको कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी से वृद्धिहो सकती है।
SAL Steel Share Price Target 2030
SAL Steel Share Price Target 2030 के लिए ₹62 से लेकर ₹76 के बीच हो सकता है ।
यह शेयर प्राइस टारगेट किसी भी तरीके की फाइनेंशियल एडवाइस नहीं है। इस एनालिसिस का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ कंपनी के बारे में और अच्छे से समझना है । शेयर बाजार में निवेश करने का फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले।
Summary
आशा रखता हूं आज का हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने जाना SAL Steel Limited कंपनी के बारे में और समझा क्या रहने वाला है SAL Steel Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए। अगर आपका इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल या सुझाव है तो वह आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं ।
अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और शेयर मार्केट से जुड़ी खबरें सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप Share Market Ustaad को उसके व्हाट्सएप चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर फॉलो कर सकते हैं।