Rama Steel Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम करेंगे Rama Steel Share Price Analysis औरऔर जानेंगे क्या रहने वाले हैं Rama Steel Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के लिए।

अगर आप भी Rama Steel Tubes में अपना पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम हर उस बात पर नजर डालेंगे जो आपको जानना जरूरी है।

इस लेख के अंत तक आप अच्छे से समझ जाएंगे कि यह कंपनी निवेश के लिए कैसी है और क्या आपको इसमें अपना पैसा निवेश करना चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं।

Rama Steel Tubes Company Information

Rama Steel Tubes Limited भारत में स्टील पाइप्स का निर्माण करता है और इसका गठन 26 फरवरी 1974 को हुआ था । Rama Steel Tubes LTD भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों को भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है जैसे कि यूके, यूएई, श्रीलंका इत्यादि । 

Rama Steel Tubes भारत में स्टील पाइप की मैन्युफैक्चरिंग का एक प्रमुख खिलाड़ी है और अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन से अपने आने वाले कल की नींव को और मजबूत कर रहा है ।

Rama Steel Tubes Shareholding

ShareholdingHoldings In Percentage
DIINA
FIINA
Promoters56.33%
Public43.61%
Data as of September 2024

Rama Steel Tubes Share Price Analysis

यहां तक हमने समझा Rama Steel Tubes Company क्या करती है, और किस तरीके की सेवाएं प्रदान करती है, साथ ही साथ हमने यह भी देखा इस कंपनी में किस ने कितना निवेश किया है और उनकी कंपनी में कितनी हिस्सेदारी है ।

अब वक्त आता है Rama Steel Tubes Share Price Analysis करने का जिसमें हम समझेंगे की कंपनी भारतीय बाजार में कितनी प्रभावशाली है और इसके शेयर ने शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन किया है ।

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह हमें कंपनी की आर्थिक हालात और भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसर के बारे में बताता है जिसकी मदद से हम कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट को फोरकास्ट कर सकते हैं ।

Rama Steel Performance Metrics

चलिए अब कंपनी के आर्थिक प्रदर्शन पर नजर डालते हैं, नीचे दिए गए टेबल में हमने Rama Steel Tubes Company से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको दी है।

Performance MetricValue
Current Share Price₹16.27
Market Capitalization₹2,547.38 crore
Total Operating Revenue₹950.63 crore
P/E Ratio87.92
EPS (Earnings Per Share)₹0.19
Book Value₹2.23
Dividend Yield0.00%
ROE (Return on Equity)8.0%
Debt/Equity Ratio0.08
52-Week High/Low₹16.81 / ₹9.90
1-Day Return17.31%
1-Week Return56.89%
1-Month Return52.06%
1-Year Return24.2%
3-Year Return421.36%
5-Year Return2044.46%
Rama Steel Tubes Company Performance Metrics

Rama Steel Tubes Current Share Price

अगर हम Rama Steel Tubes Current Share Price की बात करें तो यह लगभग ₹16.64 के आसपास ट्रेड कर रहा है । अगर हम सिर्फ पिछले दो दिन की बात करें तो इस शेयर में लगभग 42% के रिटर्न अपने  शेयरधारकों को दिए हैं ।

Rama Steel Tubes Current Share Price

Rama Steel Share Price History

अगर हम Rama Steel Share Price History के बारे में बात करें तो यह काफी रोमांचक रही है। अगर हम कंपनी के पिछले एक हफ्ते के रिटर्न पर नजर डाले तो यह लगभग 56% का रिटर्न दिया है और अगर पिछले 3 साल की बात करें तो इसने लगभग 420% से भी अधिक के रिटर्न अपने शेयरधारकों को  दिए हैं

Rama Steel Tubes Share को इन्वेस्टर काफी लंबे समय से अपने पसंदीदा पेनी स्टॉक्स(Penny stock) की कैटेगरी में रखते आए हैं, क्योंकि पिछले 5 साल में इसने लगभग 2000% से भी ज्यादा के रिटर्न अपने शेरहोल्डर्स को दिए हैं


यह भी जरूर पड़े: Apollo Tyres Share Price Target


Rama Steel Tubes Analysis Takeaways

दोस्तों अब इतना तो आप जान ही गए होंगे कि Rama Steel Tubes Share एक मल्टीबैगर स्टॉक(Multibagger Stock) है, और अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न बनाकर दिए हैं । लेकिन आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए की कंपनी का P/E Ratio अपनी इंडस्ट्री से काफी ज्यादा हो गया है और यह दर्शाता है की कंपनी अभी ओवरवैल्यूड(Overvalued) है । 

शेयर मार्केट उस्ताद आपको यही राय देगा की Rama Steel Tubes में इस समय निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। अगर आपने पहले से Rama Steel Tubes में निवेश कर रखा है तो यह अच्छा मौका है जब आप अपनी प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं ।

अंत में हम यही कहना चाहेंगे की निवेशकों को मूल्य परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की वित्तीय स्थिति और बाजार की परिस्थितियों का भी विश्लेषण करना चाहिए, इससे पहले कि वे निवेश के निर्णय लें।

यह समझदारी भरा कदम उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा और उनके निवेश को अधिक सुरक्षित बनाएगा। सही जानकारी और गहन विश्लेषण के साथ, निवेशक बेहतर निर्णय ले सकते हैं और अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

Rama Steel Share Price Target 2025 To 2030

दोस्तों अब चलिए जानते हैं क्या रहने वाला है Rama Steel Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए।

Rama Steel Share Price Target 2025

Rama Steel Tubes Share Price Target 2025 में ₹12 के न्यूनतम मूल्य से लेकर ₹18 के उच्चतम मूल्य बीच में हो सकता है ।

Rama Steel Share Price Target 2026

Rama Steel Tubes Share Price Target 2026 में ₹18 के न्यूनतम मूल्य से लेकर ₹25.50 के उच्चतम मूल्य बीच में हो सकता है ।

Rama Steel Share Price Target 2027

Rama Steel Tubes Share Price Target 2027 में ₹25.50 के न्यूनतम मूल्य से लेकर ₹35 के उच्चतम मूल्य बीच में हो सकता है ।

Rama Steel Share Price Target 2028

Rama Steel Tubes Share Price Target 2028  में ₹235 के न्यूनतम मूल्य से लेकर ₹50 के उच्चतम मूल्य बीच में हो सकता है ।

Rama Steel Share Price Target 2029

Rama Steel Tubes Share Price Target 2029  में ₹50 के न्यूनतम मूल्य से लेकर ₹70 के उच्चतम मूल्य बीच में हो सकता है ।

Rama Steel Share Price Target 2030

Rama Steel Tubes Share Price Target 2030  में ₹70 के न्यूनतम मूल्य से लेकर ₹85 के उच्चतम मूल्य बीच में हो सकता है ।



Conclusion

दोस्तों इस लेख की मदद से हमने किया Rama Steel Tubes Share Price Analysis और जाना क्या रहेगा Rama Steel Tubes Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक का फोरकास्ट

अगर आपको इस लेख में दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप अरे दूसरे आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं जिसमें हमने अलग-अलग कंपनियों के शेयर प्राइस एनालिसिस किए हैं और उनके शेयर प्राइस टारगेट आपको बताए हैं ।

इसमें  लेख के लिए  बस इतना ही, अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट उस्ताद को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।

Leave a Comment