आज के इस लेख में हम जानेंगे Moschip Technologies Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक क्या रहने वाला है और करेंगे Moschip Technologies का शेयर प्राइस एनालिसिस ।
Table of Contents
Moschip Technologies Company Information
दोस्तों Moschip Technologies Limited भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र(Semiconductor Sector) का एक पुराना और माझा हुआ खिलाड़ी है और यह भारत से लेकर विश्व भर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसका गठन साल 1999 मे हैदराबाद में हुआ था जहां अभी स्थाई रूप से कंपनी के हेडक्वार्टर है ।
Moschip Technologies Ltd Shareholdings
नीचे दिए गए टेबल की मदद से आप यह समझ सकते हैं कि कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी है।
Shareholding | Holdings In Percentage |
---|---|
FII | 2.86% |
Promoters | 46.51% |
Public | 50.52% |
Moschip Technologies Share Price Analysis
चलिए दोस्तों अब करते हैं Moschip Technologies Share Price Analysis और समझते हैं कि इस कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में कैसा प्रदर्शन किया है और आने वाले कुछ वर्षों में कैसा प्रदर्शन कर सकता है ।
Moschip Technologies Performance Metrics
नीचे दिए गए टेबल में हमने आपको Moschip Technologies Company के बारे में सारी जरूरी जानकारी दी है जो आपको कंपनी की आर्थिक हालात समझने में मदद करेंगे ।
Performance Metric | Value |
---|---|
Current Share Price | ₹237.1 (as of September 12, 2024) |
Market Capitalization | ₹4,558 Crore |
Price-to-Earnings (P/E) Ratio | 427 |
Book Value | ₹14.3 |
Dividend Yield | 0% |
Net Profit | ₹106.6 Crore |
Revenue Growth | 41.84% |
Operating Margin | 11.61% |
Compounded Profit Growth (5 years) | 18.6% CAGR |
Debt-to-Equity Ratio | 0.37 |
Solvency Score | 65/100 |
Return on Equity (ROE) | 5.17% |
Return on Assets (ROA) | 2.78% |
Total Assets | ₹3,824.92 Crore |
Total Liabilities | ₹1,130.63 Crore |
Moschip Technologies Current Share Price
दोस्तों अगर हम Moschip Technologies Current Share Price की बात करें तो यह लगभग ₹260 के आसपास ट्रेड हो रहा है ।
Moschip Technologies Share Price History
इस साल के शुरुआत से ही हमें Moschip Technologies Share Price में बहुत अच्छी बढ़त देखने को मिली है और इसमें अपना all time high भी बनाया है जो कि ₹327 है ।
अगर हम कंपनी के पिछले एक साल की बात करें तो इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगभग 167% का और पिछले तीन सालों में 80% का रिटर्न बना कर दिया है
कंपनी के आगे बढ़ाने की गति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर साल की शुरुआत में आपने इस कंपनी में ₹100 निवेश किए होते तो वह अभी आपके लगभग ₹260 बन गए होते जो लगभग दुगने से भी ज्यादा है।
Analysis Takeaways
दोस्तों हमारे शेयर प्राइस एनालिसिस यही कहता है कि आपको इस समय Moschip Technologies में निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इसका P/E अनुपात 427 है जो कि अपनी इंडस्ट्री की तुलना में बहुत ज्यादा है और हमें यह दिखाता है कि यह कंपनी ओवरवैल्यूड है ।
हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको कंपनी में निवेश करना ही नहीं है क्योंकि काफी सारे शेयर मार्केट के एनालिस्ट ऐसा मानते हैं कि कंपनी में आपको निवेश तो जरूर करना चाहिए लेकिन सही वक्त पर और इस समय यह सही वक्त नहीं है क्योंकि Moschip Technologies के शेयर प्राइस में कभी भी Correction आ सकता है।
एक सकारात्मक बात जो इस एनालिसिस से हमें समझ में आई है वह यह है कि पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने जबरदस्त बिक्री करी है और उसमें वृद्धि भी करने में सफल हो पाई है जो की निवेशकों के लिए थोड़ी राहत की बात है ।
शेयर मार्केट उस्ताद आपको यही राय देगा की अगर आपने कंपनी में पहले से निवेश किया हुआ है तो यह सही वक्त हो सकता है जिसमें आप अपनी प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी जरूरत पड़े: Vivanta Industries Share Price Target
Recent Developments
दोस्तों अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते होंगे तो आपको यह तो पता ही होगा कि सेमीकंडक्टर हर उस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में इस्तेमाल किया जाता है जो आप घर में इस्तेमाल करते हैं इसी वजह से दुनिया भर में इसकी बहुत अधिक मांग है ।
हाल ही के कुछ वर्षों से आपने यह भी देखा होगा कि भारतीय सरकार ने कई सारी सेमीकंडक्टर कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया है और कई सारी ऐसी इंसेंटिव्स स्कीम्स लेकर आई है जिनकी वजह से भारत में निवेश को बढ़ावा मिले और यह कंपनियां ज्यादा से ज्यादा निवेश भारत में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कर पाए ।
अगर हम इन सब बातों पर गौर करें तो हमें कंपनी का आने वाला कल काफी आशावादी दिखाई देता है और अगर कंपनी इसी गति से आगे बढ़ती रहती है तो आने वाले वक्त में यह भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में एक मुख्य योगदान देगी ।
यह भी जरूरत पड़े: Kaynes Share Price Target 2025 To 2030
Moschip Technologies Share Price Target 2025 To 2030
चलिए दोस्तों वक्त आ गया है जानने का की क्या रहने वाला है Moschip Technologies Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए ।
आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि इन सभी शेयर प्राइस टारगेट को आप किसी भी तरीके की फाइनेंसियल एडवाइस समझने की भूल न करिएगा क्योंकि वक्त के साथ यह बदलते रहते हैं ।
Moschip Technologies Share Price Target 2025
अगर हम Moschip Technologies Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो यह हमें ₹240 से लेकर ₹270 तक देखने को मिल सकता है।
Moschip Technologies Share Price Target 2026
अगर हम साल 2026 की बात करें तो इसमें Moschip Technologies Share Price Target ₹270 से लेकर ₹320 तक हो सकता है । इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी को साल 2025 में एक स्थिर गति से आगे बढ़ना पड़ेगा।
Moschip Technologies Share Price Target 2027
साल 2027 में Moschip Technologies Share Price Target ₹320 से लेकर ₹360 के बीच रहने की उम्मीद है और कंपनी एक स्थिर गति से आगे बढ़ती रहेगी।
Moschip Technologies Share Price Target 2028
अगर हम Moschip Technologies Share Price Target 2028 के बारे में बात करें तो यह हमें ₹360 से लेकर ₹420 तक देखने को मिल सकता है। इस साल के अंत तक कंपनी का शेयर प्राइस गति पकड़ने लगेगा ऐसा कंपनी की सेवाओं की बढ़ती मांग की वजह से होगा ।
Moschip Technologies Share Price Target 2029
Moschip Technologies Share Price Target 2029 में ₹420 से लेकर ₹530 तक देखने को मिल सकता है। इस साल भी कंपनी काफी अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी और एक नया All Time High भी स्थापित करेगी ।
Moschip Technologies Share Price Target 2030
इस साल हम कंपनी के शेयर प्राइस में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं और अगर हम Moschip Technologies Share Price Target 2030 के बारे में बात करें तो यह हमें ₹530 से लेकर ₹600 तक देखने को मिल सकता है।
Conclusion
दोस्तों इस लेख की मदद से हमने किया Moschip Technologies Share Price और जाना क्या रहेगा Moschip Technologies Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक का फोरकास्ट ।
अगर आपको इस लेख में दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप अरे दूसरे आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं जिसमें हमने अलग-अलग कंपनियों के शेयर प्राइस एनालिसिस किए हैं और उनके शेयर प्राइस टारगेट आपको बताए हैं।
इसमें लेख के लिए बस इतना ही, अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट उस्ताद को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।