KFINTECH Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे KFINTECH Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में और करेंगे KFin Technologies Share Price Analysis.

इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाएंगे की KFin Technologies के लिए आगे आने वाले वर्षों में क्या चुनौतियां और अवसर हैं साथ ही साथ यह भी समझ जाएंगे की क्या आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं, तो चलिए शुरू करते हैं।

KFINTECH Company Information

KFin Technologies, जिसे आमतौर पर KFINTECH के नाम से जाना जाता है, भारत में एक प्रमुख रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) है और वित्तीय सेवाओं(Finacial Services) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।

30 से अधिक वर्षों से स्थापित, यह कंपनी म्यूचुअल फंड, कॉर्पोरेट रजिस्ट्रेशन और पेंशन सेवाओं सहित कई सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है।

KFINTECH Shareholdings

ShareholdingHoldings In Percentage
DII21.47%
FII22.80%
Promoters33.06%
Public22.67%
Data as of September 2024

KFINTECH Performance Metrics

चलिए अब नजर डालते हैं KFin Technologies कंपनी के प्रदर्शन पर ।

नीचे दिए गए टेबल में आपको कंपनी से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी जो आपको आगे बढ़ने से पहले जानना बहुत ज्यादा जरूरी है ।

MetricValue
Current Share Price₹1,073.25
1 Day Change0.43%
1 Week Change4.58%
1 Month Change26.36%
3 Months Change53.12%
1 Year Change139.31%
52-Week High₹1,188.45
52-Week Low₹424.85
Market Capitalization₹17,793.29 Cr
P/E Ratio65.72
P/B Ratio15.59
Return on Equity (ROE)21.57%
Return on Assets (ROA)17.34%
Net Profit Margin (NPM)30.30%
Revenue CAGR (3 Years)20.81%
Debt to Equity Ratio0.00
Current Ratio5.14
Data as of September 2024

KFINTECH Share Price Analysis

दोस्तों वक्त आ गया है करने का KFINTECH Share Price Analysis जिसमें हम समझेंगे कंपनी का पिछला प्रदर्शन कैसा रहा और आगे आने वाले वक्त में यह कैसा प्रदर्शन कर सकती है 

साथ ही साथ हम ऐसे डाटा(Data) पर भी नजर डालेंगे जो आपको जानना जरूरी है अगर आप इस कंपनी में अपना पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं ।


KFINTECH Current Share Price trends

KFINTECH Current Share Price

दोस्तों अगर हम KFINTECH Current Share Price की बात करें तो यह लगभग ₹1,049.55 के आसपास चल रहा है जो कि पिछले हफ्ते से लगभग 4.58% ज्यादा है ।

KFINTECH Past Performance

अगर हम इस कंपनी के पिछले एक महीने का प्रदर्शन की बात करें तो इसमें अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त 26.36% के रिटर्न दिए हैं।

अगर हम थोड़ और पीछे जाए और कंपनी के पिछले तीन महीने के रिटर्न की बात करें तो यह लगभग 53.12% रहा और पिछले एक वर्ष में यह लगभग 140% के रिटर्न के साथ लगातार आगे ही बढ़ रहा है ।

KFINTECH Analysis

काफी सारे इन्वेस्टर KFINTECH को लेकर बुलिश(Bullish) हैं क्योंकि कंपनी  ने  पिछले कुछ सालों में एक स्थिर ग्रोथ दिखाई है और अच्छे रिटर्न  अपने शेरहोल्डर्स को दिए हैं । 

हालांकि आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की कंपनी में विकास की गति थोड़ी धीमी है साथ ही में इसका P/E Ratio  जो 65.72 है  संभावित से अधिक मूल्यांकन को दर्शाता है और आसान भाषा में बोले तो कंपनी का स्टॉक काफी महंगे दामों पर मिल रहा है।

कंपनी ने पिछले कुछ सालों में  स्थिर रिटर्न दिए हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जो इस कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है ।


यह भी जरूर पढ़ें: Jio Financial Services Share Price Target


KFINTECH Share Price Target 2025 To 2030

दोस्तों अगर आप भी इस साल KFin Technologies में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको KFINTECH Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक का फोरकास्ट पता होना चाहिए जिससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि अगर आप आज निवेश करते हैं तो अगले 5 सालों में आप इसे कितना रिटर्न  निकाल सकते हैं ।

तो चलिए इस पर एक बार नजर डालते हैं ।

KFINTECH Share Price Target 2025

KFINTECH Share Price Target 2025 में ₹1367 से लेकर ₹1532 के बीच रह सकता है। यह प्राइस टारगेट कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखकर रखा गया है ।

KFINTECH Share Price Target 2026

KFINTECH Share Price Target 2026 में ₹1563 से लेकर ₹1754 तक रह सकता है । यह शेयर प्राइस टारगेट 2026 में बुलिश मार्केट कंडीशन की वजह से रखा गया है क्योंकि इस साल इन्वेस्टर्स मार्केट सेंटीमेंट(Market Sentiments) के साथ अपना निवेश बढ़ाते या घटे हुए हमें दिखाई देंगे ।

KFINTECH Share Price Target 2027

KFINTECH Share Price Target 2027 में ₹1790 से लेकर ₹2000 तक हो सकता है । जो कंपनी की स्थिर बढ़त को आगे ले जाने में काफी ज्यादा मदद करेगा ।

KFINTECH Share Price Target 2028

पिछले कुछ सालों की तरह अगर हम KFINTECH Share Price Target 2028 की बात करें तो यह लगभग ₹2000 से लेकर ₹2300 तक जा सकता है, जो कंपनी को आने वाले वक्त में और मजबूत करेगा ।

KFINTECH Share Price Target 2029

साल 2029 में भी हम KFINTECH Share Price Target में एक स्थिर बाद देखने को मिलेगी जो कि पिछले कुछ सालों में इसने हमें दिखाई है और इसका शेयर प्राइस टारगेट ₹3240 से लेकर ₹2630 तक रहेगा

KFINTECH Share Price Target 2030

KFINTECH Share Price Target 2030 मैं हमें ₹2680 से लेकर ₹3000 तक देखने को मिल सकता है।

यह साल कंपनी के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है लेकिन साल के अंत तक आते-आते यह अच्छी बढ़त बढ़ाने में कामयाब रहेगा ।



Final Words

दोस्तों यहां तक हमने KFINTECH Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक काफोरकास्ट समझा और किया KFin Technologies Share Price Analysis जिसमें हमने आपको यह जानकारी देने की कोशिश करी की कैसी है यह कंपनी निवेश के लिए । अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर ऐसे कई सारे और शेयर प्राइस टारगेट चेक आउट कर सकते हैं जिसमें हमने विभिन्न कंपनियों के प्राइस एनालिसिस करते हैं और उनमें विकास की संभावनाओं को तलाशते हैं ।

अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो आपको शेयर मार्केट उस्ताद को सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करना चाहिए ताकि आपको Share Market News सबसे पहले मिलती रहे ।

आज के इस लेख के लिए बस इतना ही मैं मिलता हूं आपसे फिर एक और नए लेख में एक और नए शेयर प्राइस एनालिसिस के साथ तब तक के लिए, धन्यवाद ।

Leave a Comment