Kaynes Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

दोस्तों आज की इस लेख में हम बात करेंगे Kaynes Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में और करेंगे कंपनी का शेयर प्राइस एनालिसिस। जिसकी मदद से हम जानेंगे कंपनी ने  पिछले को कुछ वक्त में कैसा प्रदर्शन किया है और आने वाले वक्त में यह कंपनी शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन कर सकती है ।

अगर आप ही Kaynes कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको एक सही दिशा दिखाएगा जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे की क्या आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं ।

Kaynes Technology India Ltd

दोस्तों अगर हम Kaynes Technology कंपनी की बात करें तो यह शेयर बाजार में अभी एक नई कंपनी है और यह स्टॉक मार्केट पर नवंबर, 2022 में लिस्ट हुई थी ।

मूल रूप से Kanes Technology India LTD एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और इंटरनेट से जुड़े हुए उपकरण (IoT) के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

अब नजर डालते हैं कंपनी किन-किन सेक्टर में अपनी सेवाएं प्रदान करती है ।

  • Electric Vehicle
  • Semiconductor
  • Aerospace
  • Industrial Electronics
  • Strategic Electronics

Kaynes Shareholdings

नीचे दिए गए टेबल की मदद से आप यह समझ सकते हैं कि कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी है ।

ShareholdingHoldings In Percentage
DII17.88%
FII14.47%
Promoters57.83%
Public10.03%
Data as of 2024

Kaynes Share Price Analysis

दोस्तों वक्त आ गया है Kaynes Share Price Analysis करने का जिसमें हम समझेंगे कि कंपनी को आगे आने वाले दिनों में कौन सी ऐसी चुनौतियां है जिसका सामना करना पड़ सकता है । साथ में हम यह भी जानेंगे की कौन से ऐसे अवसर हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं ।

Kaynes Technology Performance Metrics

MetricValue
Market Capitalization₹30,099.33 Crore
Revenue (TTM)₹2,011.42 Crore
Net Income (TTM)₹209.41 Crore
Operating Margin11.61%
Profit Margin10.41%
Revenue Growth (Quarterly)+69.59%
Earnings Growth (YOY)+106%
Debt-to-Equity (D/E) Ratio12.96
Total Cash₹1,525.56 Crore
PE Ratio148.92
EPS (Earnings Per Share)₹32.78
Current Ratio4.608
Return on Equity (ROE)7.45%
Return on Assets (ROA)5.67%
Dividend Yield0.00%
Kaynes Technology Company Performace

Kaynes Share Price Analysis

Kaynes Current Share Price

अगर हम Kaynes Technology current share price की बात करें तो यह लगभग ₹4624 के आसपास ट्रेड हो रहा है।

Kaynes Share Price History

अगर हम Kaynes Technology Share Price History पर नजर डालें तो इसने पिछले 3 महीने में अपने शेरहोल्डर्स को 38.68% का रिटर्न बनकर दिया है और फिलहाल के वक्त में हम इसके शेयर प्राइस में एक अपवर्ड मोमेंटम देख सकते हैं ।

दोस्तों Kaynes Technology Share शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स का पिछले कुछ महीनो से पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है और इसने शॉर्ट टर्म में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि आपको पिछले कुछ दिनों में इस शेयर प्राइस में काफी उथल-पुथल देखने को मिली और यह अपनी ट्रेंड लाइन(Trend Line) में ही ट्रेड करता रहा ।

यह भी जरूरत पड़े: Vivanta Industries Share Price Target 2025 to 2030

Analysis Takeaways

काफी सारे शेयर मार्केट विशेषज्ञ और इन्वेस्टर्स का यह मानना है कि हम इस कंपनी में अगले साल तक 50% से भी अधिक का विकास देख सकते हैं। उनका यह मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में यह कंपनी बढ़ती डिमांड को पूरा करने में एक मुख्य भूमिका निभाएगी ।

दोस्तों हमारा एनालिसिस आपको यही सलाह देता है कि यह बिल्कुल सही समय है अगर आप इस कंपनी में निवेश करने का सोच रहे हैं क्योंकि आने वाले वक्त में सेमीकंडक्टर की बढ़ती डिमांड और विदेशी कंपनियों का भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री(Semiconductor Industry) में निवेश Kaynes Technology India को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूर आधार देता है।

हालांकि कोई भी निर्णय बनाने से पहले आप एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले, क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों का अधीन है, और यहां पर मुनाफा और नुकसान दोनों ही होने के बराबर संयोग होते है।

यह भी जरूरत पड़े: Voltas Share Price Target 2025 T0 2030

Kaynes Share Price Target 2025 To 2030

चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं Kaynes Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए क्या रहने वाला है। लेकिन आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह बता देंगे यह सारे शेयर प्राइस टारगेट वक्त के साथ बदलते रहते हैं और यह पूरी तरह से कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं । 

इसीलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से साल मशवरा जरूर करें । चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट आने वाले 5 सालों के लिए ।

Kaynes Share Price Target 2025

अगर हम Kaynes Share Price Target 2025 की बात करें तो यह हमें और ₹7,300 से लेकर ₹7950 तक देखने को मिल सकता है । 

Kaynes Share Price Target 2026

अगर हम Kaynes Share Price Target 2026 की बात करें तो यह हमें और ₹7,950 से लेकर ₹8950 तक देखने को मिल सकता है । 

Kaynes Share Price Target 2027

अगर हम Kaynes Share Price Target 2027 की बात करें तो यह हमें और ₹8,900 से लेकर ₹9,700 तक देखने को मिल सकता है । 

Kaynes Share Price Target 2028

अगर हम Kaynes Share Price Target 2028 की बात करें तो यह हमें और ₹9,700 से लेकर ₹10,350 तक देखने को मिल सकता है । 

Kaynes Share Price Target 2029

अगर हम Kaynes Share Price Target 2029 की बात करें तो यह हमें और ₹10,350 से लेकर ₹11,250 तक देखने को मिल सकता है । 

Kaynes Share Price Target 2030

अगर हम Kaynes Share Price Target 2030 की बात करें तो यह हमें और ₹11,250 से लेकर ₹12,300 तक देखने को मिल सकता है । 



Final Words

आशा रखता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने बात  जाना Kaynes Share Price Target 2025 से लेकर 2030 के बारे में और किया Kaynes Technology कंपनी का शेयर प्राइस एनालिसिस

अगर आप ऐसे ही शेयर प्राइस एनालिसिस और देखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर जाकर अन्य आर्टिकल्स पर भी नजर जरूर डालें ।

आज इस लेख के लिए बस इतना ही, अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो वह आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

Leave a Comment