Indigo Paints Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

आज के इस लेख में हम करेंगे Indigo Paints Share Price Analysis और जानेंगे क्या रहने वाला है Indigo Paints Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए। इस लेख के अंत तक आप यह अच्छे से समझ जाएंगे की Indigo Paints ने पिछले कुछ समय में शेयर बाजार के अंदर कैसा प्रदर्शन किया है और आने वाले वक्त में कैसा प्रदर्शन कर सकती है।

Indigo Paints Limited Company Information

Indigo Paints Limited भारत में पेंट अथवा उससे जुड़े उत्पाद जैसे की एमल्शन, वॉटरप्रूफ पेंट, डिस्टेंपर, प्राइमर, पुट्टी, अथवा उत्पाद बनाता है और उन्हें  बेचता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी भी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।

इंडिगो पेंट्स लिमिटेड का गठन साल 2000 में हेमंत जलन ने किया था और आज इसके पास पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत के अलग-अलग शहरों में है। इस कंपनी ने हाल ही में वॉटरप्रूफ और कंस्ट्रक्शन केमिकल सेक्टर में भी अपना योगदान बढ़ाने की एक पहल की है जिसमें इसने Apple Chemie India Private Ltd कंपनी  51% हिस्सेदारी भी खरीदी है। 

Indigo Paints Shareholdings

नीचे दिए गए टेबल की मदद से आप इंडिगो पेंट्स की हिस्सेदारी और उसमें  बंटवारे को और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

Data as of September 2024

Indigo Paints Performance Metrics

Key Financial MetricsFY 2023
Operating RevenuesOver ₹500 crore
EBITDA Growth33.5%
Net Worth Growth19.43%
Revenue Growth (FY19 to FY23)CAGR: 19.2%
Net Profit Growth (5-Year CAGR)48.9%
Debt-Equity Ratio0.00
Return on Equity (ROE)17.5%
Return on Capital Employed (ROCE)23.2%
Price-to-Earnings (PE) Ratio49.74
Price-to-Book (PB) Ratio7.93
Market Capitalization₹7,153.39 crore
Data as of September 2024

Indigo Paints Share Price Analysis

चलिए दोस्तों वक्त आ गया है करने का Indigo Paints Share Price Analysis जिसमें हम जानेंगे कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कैसा प्रदर्शन किया है और आने वाले को सालों में कैसा प्रदर्शन कर सकती है ।  इसी के साथ हम यह भी समझने की कोशिश करेंगे की कंपनी को लेकर शेयर बाजार के एनालिस्ट और वित्तीय सलाहकार क्या सोचते हैं ।


Indigo Paints Current Share Price And Trend

Indigo Paints LTD Current Share Price

अगर हम Indigo Paints LTD Current Share Price की बात करें तो यह लगभग ₹1515 के आसपास ट्रेड हो रहा है। इसके साथ ही अगर हम कंपनी के शेयर प्राइस चार्ट(Share Price Chart) को गौर से समझे तो इसमें हमें एक अपवर्ड ट्रेंड(Upward Trend) देखने को मिलता है।

Indigo Paints Share Price History

अगर हम Indigo Paints Share Price History की बात करें दो इसमें काफी स्थिरता है और पिछले कुछ वर्षों में हमें कुछ खास रिटर्न देखने को नहीं मिले हैं ।

पिछले तीन महीना में कंपनी ने अपने  शेयरधारकों को लगभग 2.80%  के ही रिटर्न दिए हैं, और अगर पिछले 1 साल की बात करें तो इसमें 3.27% का घटा देखने को मिलता है ।

दोस्तों शेयर मार्केट उस्ताद का एनालिसिस यह कहता है कि भले ही आपको इन किस कंपनी में पिछले कुछ वक्त में अच्छा रिटर्न देखने को नहीं मिला है लेकिन आने वाले वक्त में  हमें कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिल सकती है । 

Summary

शेयर मार्केट उस्ताद की ही तरह काफी सारे वित्तीय सलाहकार और इन्वेस्टर्स  भी ऐसा मानते हैं कि यह स्टॉक में तेजी आने से पहले की शांति है ।

ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में जितनी भी पेंट बनाने वाली कंपनियां है जैसे की शालीमार पेंट्स, एशियन पेंट्स, बर्गर पेंट्स और इत्यादि, इन सभी के शेयर प्राइस में हमें सिर्फ 1% से लेकर 3% तक के ही वृद्धि पिछले 3 साल में देखने को मिलती  है । 

जबकि ध्यान देने वाली बात यह है की कच्चे तेलों के दामों में हमें 3 साल का निचला स्तर देखने को मिलता है । 

अब अगर आपके पेंट्स(Paints) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम आपको बताते चलें कि पेंट बनाने में कच्चे तेल से बने उत्पादों की एक अहम भूमिका रहती है और काफी हद तक इसके दामों पर अंतर आने पर  पेंट बनाने वाली कंपनियों को मुनाफा या घाटा होता है।


अन्य कंपनियां के शेयर प्राइस टारगेट जो पेंट बनती है:


Indigo Paints Share Price Target 2025 To 2030

चलिए दोस्तों अब वक्त आता है बात करने का Indigo Paints Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक क्या रहेगा । नीचे दिए गए टेबल में आप सभी शेयर प्राइस टारगेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

YearTarget 1Target 2
2025₹1680₹2170
2026₹2170₹2470
2027₹2470₹2850
2028₹2850₹3290
2029₹3250₹3730
2030₹3730₹4380
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें ।

Indigo Paints Share Price Target 2025

अगर हम Indigo Paints Share Price Target 2025 की बात करें तो यह ₹1680 से लेकर ₹2170  रहने की उम्मीद है। 

Indigo Paints Share Price Target 2026

अगले साल यानी कि साल 2026 में हमें Indigo Paints Share Price Target ₹2170 से लेकर ₹2470 तक देखने को मिल सकता है।

Indigo Paints Share Price Target 2027

अगर हम Indigo Paints Share Price Target 2027 की बात करें तो यह हमें ₹2470  से लेकर ₹2850 तक देखने को मिल सकता है । 

Indigo Paints Share Price Target 2028

2028 में भी इंडिगो पेंट्स लिमिटेड स्थिर रफ्तार से आगे बढ़ती रहेगी और हमें इसका शेयर प्राइस टारगेट ₹2850 से लेकर ₹3290 तक देखने को मिल सकता है। 

Indigo Paints Share Price Target 2029

साल 2029 में हमें इंडिगो पेंट्स कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी तेजी दिखाई देने की संभावना है और अगर हम इसके शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो यह लगभग ₹3250 से लेकर ₹3730 तक देखने को मिल सकता है।

Indigo Paints Share Price Target 2030

अगर हम Indigo Paints Share Price Target 2030 के बारे में बात करें तो यह हमें ₹3730 से लेकर ₹4380 तक देखने को मिल सकता है और इस साल कंपनी अपना एक नया ऑल टाइम हाई स्थापित करेगी ।



Final Words

आशा रखता हूं आज का हमारा यह शेयर प्राइस एनालिसिस आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने  समझा इंडिगो पेंट्स कंपनी के बारे में और जानने की कोशिश करी की क्या रह सकता है Indigo Paints Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए ।

अगर आप ऐसे ही अन्य कंपनियों के शेयर प्राइस टारगेट जानना चाहते हैं तो आप हमारे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं जहां पर हम नियमित तौर से जानकारी अपडेट करते रहते हैं ।

Leave a Comment