Best Energy Sector Stocks

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और अपने पोर्टफोलियो में Best Energy Sector Stocks रखना चाहते हैं तो आज का यह लेख बस आपके लिए है ।

इस लेख में हम आपको बताएंगे की इंडियन स्टॉक एक्सचेंज में कौन-कौन सी ऐसी कंपनियां है जो एनर्जी सेक्टर में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आगे भी करते रहने की उम्मीद है ।

इसी के साथ हमने हर कंपनी का विस्तार से शेयर प्राइस एनालिसिस और आने वाले 5 सालों का शेयर प्राइस टारगेट भी आपके साथ साझा किया है ।  जिसकी मदद से आप अच्छे से समझ जाएंगे की कौन सी ऐसी कंपनियां है जिन में आप निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं । 

5 Best Energy Sector Stocks In India

नीचे दी गई लिस्ट में आप 5 Best Energy Sector Stocks In India के बारे में जान सकते हैं।

List Of 5 Best Energy Sector Stocks In India

  1. NHPC
  2. Adani Power Limited
  3. INOX Green Limited
  4. Torrent Power Limited
  5. KPI Green Energy

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि यह Best Energy Stocks की लिस्ट हर महीने बदलती रहती है और हम हर कंपनी का  पूरा एनालिसिस करके ही उसे इस लिस्ट में डालते हैं । 

अब क्योंकि हो सकता है आप तक यह जानकारी सही समय तक पहुंच ही ना पाए इसीलिए Share Market Ustaad आपको यह सलाह देगा की आप हमारे सोशल मीडिया चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाए । वहां पर हम आपको शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें और कंपनी की रैंकिंग में हुए बदलाव के बारे में बताते हैं ।

1. NHPC

दोस्तों NHPC कंपनी भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभाती है । यह कंपनी मुख्य रूप से अपनी जलविद्युत परियोजनाओं के लिए जानी जाती है । यह कंपनी न सिर्फ हाइड्रो पावर(Hydro Power) बल्कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर(Renewable Energy Sector) में  भी आगे की ओर कदम बढ़ा रही है।

अगर हम इस कंपनी की पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें हमें एक अपवर्ड मोमेंटम(Upward Momentum) में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं । यानी कंपनी ने शेयर बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन तो किया है लेकिन हमें इसके शेयर प्राइस में करेक्शंस भी देखने को  मिले हैं।

दोस्तों अगर आप आगे आने वाले 5 से 10 सालों के लिए एक अच्छे Energy Sector Stock में निवेश करना चाहते हैं तो यह कंपनी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। 

एक बेहतर निर्णय लेने के लिए हमने NHPC शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2030 का पूरा विवरण आपको दे रखा है । जिसमें हमने आपको बताया है कि कंपनी आगे आने वाले 5 सालों में कैसा प्रदर्शन कर सकती है और इसका शेयर प्राइस टारगेट हमें क्या देखने को मिलेगा ।

अगर आप अपने पोर्टफोलियो में Energy Sector Stocks में विविधता(Diversification) लाना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी  मैं निवेश के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

Share Market Ustaad Ratings

Rating: 4 out of 5.

2. Adani Power Limited

Adani Power का नाम भारत के एनर्जी सेक्टर में  नया नहीं है। कंपनी न केवल भारत में अपनी सेवाएं देती है बल्कि उसके पड़ोसी देश बांग्लादेश को भी बिजली की आपूर्ति करती है।

दोस्तों हमने आपको पहले भी बताया है की अदानी पावर फंडामेंटली काफी मजबूत कंपनी है जिसके पीछे काफी सारे निवेशकों का भरोसा और विश्वास मजबूती  से कायम है । आप आने वाले 5 से 10 सालों के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो Adani Power Limited आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

हमने कंपनी के आने वाले 5 साल यानी की अदानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2030 तक का फोरकास्ट आपको पहले भी बताया है जिसमें हमने कंपनी का पूरा शेयर प्राइस एनालिसिस किया था और समझा था क्यों यह भारत के एनर्जी सेक्टर(Energy Sector) में एक चमकता सितारा है ।

Share Market Ustaad Ratings

Rating: 3.5 out of 5.

3. INOX Green Energy

दोस्तों INOX Green Energy इस लिस्ट की दूसरी सबसे छोट मार्केट कैप के हिसाब से लेकिन इसके शेयर प्राइस में हमें पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिले हैं ।

यह कंपनी भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर(Renewable Energy Sector) में मुख्य प्रतिभागियों में से एक है, और भारत के एनर्जी सेक्टर के बड़े खिलाड़ी जैसे कि Torrent Power Limited और NHPC को कड़ी टक्कर देती है ।

आने वाले 5 से 10 सालों के लिए अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं और एनर्जी सेक्टर का एक ऐसा स्टॉक चाहते हैं जिसमें मल्टीबैगर रिटर्न देने की काबिलियत हो तो आपको INOX Green Energy में निवेश के बारे में जरूर एक बार सोचना चाहिए । 

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि हमने इनॉक्स इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2030 का फोरकास्ट पहले से ही किया हुआ है जिसमें हमने जाना था की कंपनी आने वाले 5 सालों में कैसा प्रदर्शन कर सकती है ।

Share Market Ustaad Ratings

Rating: 4 out of 5.

4. Torrent Power Limited

टोरेंट पावर लिमिटेड भारत में जाना माना नाम है और लगभग 40 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है ।  हमने आपको टोरेंट पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2030 के बारे में पहले से ही बता रखा है।

कुल मिलाकर Torrent Power Limited एक बहुत ही बेहतरीन Energy Sector Stock है जो की आने वाले समय में अपनी इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखती है ।

हालांकि कंपनी का शेयर प्राइस अभी काफी महंगा प्रतीत होता है। इसीलिए निवेशकों को इसे सही दामों पर आने का इंतजार और  उसके बाद इसमें निवेश के बारे में सोचना चाहिए ।

Share Market Ustaad Ratings

Rating: 3.5 out of 5.

5. KPI Green Energy

दोस्तों KPI Green Energy भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक और बेहतरीन कंपनी है जो मुख्य रूप से सौर और पवन ऊर्जा(Solar and Wind Energy) की मदद से पावर जेनरेशन(Power Generation) यानी कि बिजली बनाने का काम करती है ।

KPI Green Energy मार्केट कैप के हिसाब से हमारी इस लिस्ट की सबसे छोटी कंपनी है हालांकि INOX Green की ही तरह हमें इसमें भी पिछले कुछ सालों में  मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिले है ।

हमने कंपनी के आने वाले 5 सालों का शेयर प्राइस एनालिसिस भी किया है जिसमें हमने आपको बताया था कि KPI Green Energy का शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2030 तक क्या रहेगा। 

काफी सारे निवेशक कंपनी  को लेकर आशावादी है और कंपनी के आने वाले 5 से 10 सालों में काफी अच्छी ग्रोथ देखने  की उम्मीद करते हैं । 

Share Market Ustaad Ratings

Rating: 3.5 out of 5.

Summary

आशा रखता हूं आज आज किस लेख में बताए हुए पांच Best Energy Sector Stocks आपको पसंद आए होंगे और इनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी आपको हो गई होगी । यह सभी Energy Sector Stocks ने पिछले कुछ समय में अपनी निवेशकों को बहुत अच्छे रिटर्न बना कर दिए हैं और आने वाले समय में भी अच्छे रिटर्न बना कर देने में सक्षम है ।

दोस्तों हमारी यह Best Energy Sector Stocks की लिस्ट आपको निवेश के लिए एक बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगी लेकिन ध्यान में रखिएगा की शेयर बाजार में निवेश अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही करें ।

शेयर मार्केट जोखिमों का कुआं है यहां पर मुनाफे के साथ घटा भी होता है, इसीलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment