Bajaj Housing Finance Share Price Target

Photo of author

WRITTEN BY:

Share Market Ustaad

Share Market Ustaad एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्रदान करता है ।

शेयर मार्केट उस्ताद पिछले 5 सालों से शेयर मार्केट में है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

आज के इस लेख में हम बात करेंगे Bajaj Housing Finance Limited के बारे में और जानेंगे क्या रहने वाला है Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए । 

अगर आपने बजाज हाउसिंग फाइनेंस में निवेश किया है तो यह लेख आपको कंपनी के बारे में और बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा और साथ ही साथ आपको एक अंदाजा भी हो जाएगा की आने वाले 5 सालों में आप Bajaj Housing Finance से कितना रिटर्न कमा सकते हैं ।

Bajaj Housing Finance

Bajaj Housing Finance Limited यह जिसे हम BHFL के नाम से भी जानते हैं एक NBFC है जिसका गठन साल 2008 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था । बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड मुख्य रूप से Bajaj Finance Limited की एक शाखा की तरह काम करती है और भारत में लोन(Loan) की सेवाओं देने के लिए जानी जाती है ।

BHFL कंपनी के मुख्य उत्पाद में अलग-अलग तरीके की लोन सेवाएं आती है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति या कंपनी जमीन, घर या ऑफिस स्पेस खरीद सकते हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बजाज हाउसिंग फाइनेंस को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ‘Upper-Layer NBFC’ के रूप में देखा जाता है जो इसकी भारत के बाजार में हिस्सेदारी और भरोसे को दिखाता है ।

Bajaj Housing Finance Share Price Chart

Bajaj Housing Finance Share price Chart

Bajaj Housing Finance Share Price Analysis

चलिए दोस्तों आप करते हैं Bajaj Housing Finance Share Price Analysis और समझते हैं कंपनी सी अभी तक शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन कर रही है और आने वाले वक्त में हम इससे क्या उम्मीद रख सकते हैं ।

BHFL Performance Metrics

नीचे दिए गए टेबल में आप आप बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े वित्तीय आंकड़ों का आंकलन कर सकते हैं। 

MetricValue
Current Share Price₹173.66
Market Capitalization₹1,51,155 Crores
52-Week Range₹70 – ₹188.50
P/E Ratio153.14
Return on Equity (ROE)11.97%
Return on Capital Employed (ROCE)16.10%
Return on Assets (ROA)1.94%
Net Interest Margin (NIM)4%
Net Non-Performing Assets (NPA) Ratio0.1%
Total Debt to Equity Ratio5.10
Price to Book (PB) Ratio14.39
Earnings Per Share (EPS)₹1.88
EBITDA Margin87.29%
Bajaj Housing Finance Company Performance

दोस्तों वैसे तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस फंडामेंटली काफी मजबूत कंपनी है और दो बार लगातार इसमें अपर सर्किट भी लगा है, लेकिन कंपनी का P/E Ratio जो की 153.14 है हमें साफ-साफ यह दर्शाता है कि कंपनी अभी ओवरवैल्यूड है ।

हालांकि अगर हम इसके PB Ratio पर नजर डालें जो की 14.39 है तो हमें पता चलता है कि इन्वेस्टर सभी भी शेयर प्राइस को लेकर काफी ज्यादा आशावादी  है और वह अभी इसको बुक वैल्यू से भी अधिक मूल्य में  खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं ।

शेयर मार्केट उस्ताद का मानना है की Bajaj Housing Finance Share Price अभी और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है और आने वाले कुछ समय में हम इसमें 20 से 25% तक का उछाल देखने को मिल सकता है ।

Bajaj Housing Finance Share Price History

अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price History की बात करें तो  हम आपको बताते चलें कि इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपना आईपीओ(IPO) निकला था  जिसके शुरुआत में कंपनी के शेयर की कीमत ₹70 थी जो दो दिन में  बढ़कर ₹181.50 तक पहुंच गई जोकि लगभग 159% की वृद्धि है ।



Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 To 2030

चलिए दोस्तों अब  बात करते हैं की Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक क्या  रह सकता है । नीचे आप Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के बारे में जान सकते हैं ।

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025

हम अगर Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 की बात करें तो यह ₹150 से लेकर ₹240 तक हो सकता है । कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत है और लगभग कर्ज मुक्त है, जो इसे लगातार आगे बढ़ाने में मदद करेगा ।

दोस्तों 2026 से लेकर 2030 तक के लिए अगर हमें Bajaj Housing Finance Share Price Target समझना है तो उसके लिए हमें कम से कम कंपनी के पिछले 3 महीने का शेयर प्राइस हिस्ट्री पता होनी चाहिए । अब क्योंकि यह कंपनी स्टॉक मार्केट पर अभी लिस्ट हुई है हमारे पास यह डाटा नहीं है । 

फाइनेंस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर प्राइस टारगेट:

Final Words

आशा रखता हूं आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया होगा जिसमें हमने बात करी बजाज हाउसिंग फाइनेंस(BHFL) कंपनी के बारे में और किया कंपनी का शेयर प्राइस एनालिसिस । इसी के साथ हमने आपको यह भी बताया कि Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 से लेकर 2030 तक के लिए क्या रहने की उम्मीद है ।

अगर आपको हमारे इस  लेख में दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप हमारी वेबसाइट पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जान सकते हैं । 

आपका  इस लेख से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप वह हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। शेयर बाजार  की ताजा खबरें पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ।

Leave a Comment